img-fluid

Fastag की वार्षिक पास योजना… मात्र 15 रुपये टोल देकर पार सकते हैं एक्सप्रेसवे

July 09, 2025

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) की वार्षिक फास्टैग पास योजना (Annual Fastag Pass Scheme) से देश के किसी भी एक्सप्रेस-वे (Expressway) अथवा एक्सेस कंट्रोल नेशनल हाइवे (Access Control National Highway) को महज 15 रुपये टोल टैक्स देकर पार किया जा सकेगा। क्योंकि, वार्षिक फास्टैग पास में सड़क यात्री से टोल टैक्स दूरी के अनुपात के बजाए एक टोल प्लाजा पार करने के हिसाब से लेने का प्रावधान है। यह योजना आगामी 15 अगस्त से शुरू होने वाली है।

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के 17 जून को वार्षिक फास्टैग पास योजना के नोटिफिकेशन में भी इस बात का उल्लेख है कि एक्सप्रेस-वे तथा एक्सेस कंट्रोल नेशनल हाईवे में प्रवेश-निकास टोल प्लाजा को एक की टोल गेट माना जाएगा।


200 टोल प्लाजा पार कर सकता है वाहन चालक
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे में शुरू के टोल प्लाजा पर कार चालक को एक पर्ची दी जाती है और निकास टोल गेट पर दूसरी के हिसाब से टोल टैक्स फास्टैग से काट लिया जाता है, लेकिन सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की 3000 रुपये की वार्षिक फास्टैग योजना में वाहन चालक 200 टोल प्लाजा को पार कर सकता है। इस प्रकार से उसे प्रत्येक टोल प्लाजा को पार करने के लिए महज 15 रुपये टोल देना होगा। प्रत्येक 60 किलोमीटर पर टोल टैक्स का प्रावधान होता है।

देश में निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे जहां मिलेगा लाभ
एनएचएआई के प्रवक्ता ने माना कि 3000 रुपये के वार्षिक फास्टैग पास संबंधी अधिसूचना के मुताबिक एक्सेस कंट्रोल व एक्सप्रेस-वे पर सड़क यात्री को सिर्फ 15 रुपये ही टोल टैक्स देना होगा। लेकिन तकनीकी रूप से यह व्यवहारिक नहीं लगता है।

उदाहरण के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की दूरी 1386 किलोमीटर है। इतनी दूरी का कम से कम 500-600 रुपये टोल लगता है। विभाग इसमें संशोधन पर विचार कर रहा है।

एक्सप्रेस-वे
– दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे 1386 किमी
– दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे 659 किमी
– गाजियाबाद-कानुपर एक्सप्रेस-वे 380 किमी
– फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेस-वे 31 किमी
– आगरा-बरेली एक्सप्रेस-वे 228 किमी
– प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे योजनाएं –
– गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे 700 किमी
– रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे 719 किमी
– अलीगढ़-पलवल एक्सप्रेस-वे 32 किमी
– पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे 282 किमी
– वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे 710 किमी

Share:

  • एलन मस्क के ‘X’ से संबंधित आरोपों पर केंद्र का करारा जवाब, कहा- रॉयटर्स को अनब्लॉक करने में ही लग गए 21 घंटे

    Wed Jul 9 , 2025
    नई दिल्‍ली । एलन मस्क (elon musk) के सोशल मीडिया माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ‘X’ के गंभीर आरोपों पर करारा जवाब देते हुए केंद्र सरकार (Central government) ने कहा कि सरकार की तरफ से सोशल मीडिया अकाउंट्स (Social Media Accounts) को ब्लॉक करने का कोई नया आदेशन नहीं दिया गया था। केंद्र सरकार के एक प्रवक्ता ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved