
इंदौर। उषा नगर एक्सटेंशन स्थित एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के मोबाइल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अन्नपूर्णापुलिस ने चंद घंटों में ही चोरी गया माल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किया गया है। एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि परसों रात चोरों ने उषा नगर एक्सटेंशन में स्थित किशन परयानी निवासी वीर सावरकर नगर की किंग इलेक्ट्रॉनिक नामक मोबाइल दुकान से 17 मोबाइल, एसी सीरीज तथा नगदी रुपए चुरा लिए थे।
उक्त घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उसके आधार पर पुलिस ने माली मोहल्ला एम ओ जी लाइन के मनीष राठौर तथा उसके दो नाबालिकपुत्रों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोबाइल भी बरामद कर लिए है। आरोपी मनीष सेपूछताछ की जा रही है जो पूर्व में भी चोरी के. मामले में पकड़ा जा चुका है। वहीं पुलिस जूनी इंदौर ने दो चोरों रोशन और वैभव को पकड़कर उनसे सोने की तीन चेन बरामद कि हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved