
इंदौर (Indore)। पीथमपुर (Pithampur) से नाबालिग को अगवा कर बेचने के प्रयास में असफल होने के बाद उसकी हत्या कर फरार हुए पिता-पुत्र को देर रात पुलिस ने गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार कर लिया, जबकि मां-बेटी को पुलिस कल ही पकड़ चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार शिप्रा पुलिस ने देवास के जगदीश गुर्जर और उसकी पत्नी मनोरमा, बेटी किरण तथा बेटे शुभम के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया था। इन सभी ने मिलकर पीथमपुर से 13 वर्षीय लडक़ी को अगवा किया था और बाद में देवास के एक सिक्योरिटी गार्ड को 50 हजार में बेचने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हुए तो लडक़ी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और बाद में लाश को पत्थर से कुचल दिया था।
देहात एसपी हितिका वासल ने बताया कि पुलिस ने मां-बेटी से कल गहन पूछताछ की थी। उस दौरान पता चला कि शुभम और जगदीश वडोदरा में रहने वाले उनके रिश्तेदार के यहां छिपे हुए हैं। इसके बाद शिप्रा पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से रात को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आज तडक़े उन्हें लेकर पुलिस इंदौर पहुंच गई। आज दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा, ताकि कुछ और अहम जानकारी मिल सके। पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि इन्होंने इसके पहले ऐसी कितनी नाबालिगों को अगवा किया और कितनों को बेचने का प्रयास किया। पुलिस सारी जानकारी जुटा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved