
इंदौर। इंदौर में लोकसभा चुनाव को हलके ढंग से ले रहे पार्टी के विधायकों और अन्य पदाधिकारियों को रविवार रात पार्टी के बड़े नेताओं ने नसीहत दे डाली। इसके पहले हुई एक बैठक में पार्टी के बड़े पदाधिकारी भी ऑनलाइन जुड़े। बैठक में मतदाताओं के प्रति कार्यकर्ताओं की उदासीनता पर भी चिंता जताई गई। यह भी कहा गया कि कांग्रेस ने जिस तरह नोटा के अभियान को गति दी है उसे भी गंभीरता से लिया जाना चाहिए। बैठक में तय किया गया कि एक कार्यकर्ता मतदान के दिन 20 वोटर को लेकर मतदान केंद्र पहुंचे।
बैठक में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ ही आठ विधायक और चुनाव में अहम जिम्मेदारी निभा रहे नेता शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में तय किया गया कि विधानसभा क्षेत्रवार बड़ी बैठक आयोजित की जाए। जहां पार्टी उम्मीदवार शंकर लालवानी नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहां अगले 5 दिन में विधायक अपनी टीम और क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करें। महाजन ने कहा कि हमें चुनाव के लिए माहौल भी बनाना होगा। इसके लिए सभी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार बढ़ाएं, झंडा-बैनर लगवाएं और प्रचार वाहन भी चलवाएं। बैठक के बाद महाजन और मंत्री विजयवर्गीय की बंद कमरे में बातचीत हुई। इस दौरान वहां कोई तीसरा नेता मौजूद नहीं था। बाद में शंकर लालवानी ने दोनों नेताओं से चुनाव के आर्थिक प्रबंधन से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved