मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘गदर-2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह सनी देओल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने महज तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सनी की इस फिल्म की उनके भाई-बहनों ने भी सराहना की है। सनी देओल की सौतेली बहन ईशा ने ‘गदर-2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी और बॉबी और सनी देओल स्क्रीनिंग में शामिल हुए।
धर्मेंद्र इस वीडियो को शेयर करने का लोभ नहीं रोक सके। उन्होंने अपने चारों बच्चों का वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। उस वीडियो में उन्होंने एक पुराना हिंदी गाना ‘बहना का अभिमान तू’ भी डाला था।इस बीच इस वीडियो पर नेटिजेंस भी कमेंट कर रहे हैं। चारों भाई-बहन पहली बार एक साथ नजर आए। नेटिजन्स ऐसे रिएक्शन दे रहे हैं कि वे इन सभी को एक साथ देखकर खुश हो रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved