img-fluid

पिता के फिल्ममेकर होने के बावजूद बेटे अनिल कपूर को नहीं मिला साथ, एक्टर बनने के लिए खाए धक्के

December 24, 2023

मुंबई (Mumbai) । अनिल कपूर (Anil Kapoor) हिंदी सिनेमा (hindi cinema) के दिग्गज एक्टर (actor) में से एक हैं. वो लंबे समय से फिल्मों में नजर आ रहे हैं. आज अनिल जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने का सफर एक्टर ने अकेले ही तय किया है. कम ही लोग जानते होंगे कि अनिल कपूर भी एक स्टार किड हैं. वो बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर सुरिंद्र कपूर (Film maker Surindra Kapoor) के बेटे हैं. एक्टर के पिता का निधन 2011 में हो चुका है.


फिल्म मेकर के बेटे होने के बाद भी अनिल कपूर ने इंडस्ट्री में खुद के दम पर पहचान बनाई है. उन्होंने हाल ही में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है. अनिल कपूर ने मिड डे इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया है कि फिल्म मेकर के बेटे होने के बाद भी उनके पिता ने एक्टर बनने में उनकी कोई मदद नहीं की. अनिल कपूर ने कहा कि- ‘मेरे पिता एक बहुत ही डीसेंट और शांत स्वभाव के इंसान थे. उन्होंने किसी भी चीज को लेकर मेरे साथ जबरदस्ती नहीं की. अनिल ने आगे बताया कि जब उन्होंने अपने पिता के सामने एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की थी, तो उनके पिता ने साफ कह दिया था कि- इसमे मैं तु्म्हारी कोई मदद नहीं कर पाऊंगा तुम्हें अपने लिए रास्ता खुद बनाना पड़ेगा.

एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने भी अपने पिता से कुछ एक्सपेक्ट नहीं किया था. उन्होंने जब एक्टर बनने की ठानी थी तो खुद लड़ने के लिए तैयार रहे. लेकिन अनिल का अकेले लड़ने का ये सफर काफी कठिन रहा है. उन्होंने इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास एक समय ऐसा आया जब वो बहुत थका हुआ महसूस करते थे. उनके पास कोई अच्छे प्रोजेक्ट्स नहीं आ रहे थे और ऐसे में वो अपने दोस्तों के साथ बैठ कर बस ड्रिंक करते रहते थे.

अनिल ने कहा कि- मैं बहुत खराब हालात में दिखने लगा था. बहुत नेगेटिव इंसान बनता जा रहा था. मेरे चेहरे पर भी गुस्सा दिखने लगा था. लेकिन अपने इसी गुस्से को मैंने अपने काम में दिखाया. बता दें कि, इसके बाद अनिल कपूर का ये एग्रेशन फिल्म ‘मशाल’ और ‘अवारगी’ में देखने को मिला था. अनिल कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वो हाल ही में रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आए हैं और अब वो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में भी दिखाई देंगे.

Share:

  • कर्नाटक में अभी हिजाब पर लगा रहेगा प्रतिबंध, जानिए सरकार का फैसला

    Sun Dec 24 , 2023
    बेंगलुरु (Bengaluru)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि कर्नाटक सरकार ने पिछली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा राज्य पर लगाए गए हिजाब प्रतिबंध को वापस नहीं लिया है। सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध (ban […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved