img-fluid

Instagram पर रील देख भड़क गए पापा, डांट लगाई तो बेटी ने दे दी जान

November 30, 2025

सत्य साई: आज के दौर में रील देखने का चस्का लोगों पर इस कदर हावी हो चुका है कि इसका असर उनकी रोजमर्रा की आदतों पर साफ दिखाई देने लगा है. हालात ये हैं कि पहले जहां लोग खाना खाते समय परिवार या दोस्तों से बातचीत करते थे, वहीं अब ज्यादातर लोग प्लेट सामने रखकर भी मोबाइल की स्क्रीन में पूरी तरह खोए रहते हैं. रील स्क्रॉल करना अब सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक आदत बन गई है.

ऐसी ही आदत आंध्र प्रदेश की एक युवती को हो गई थी, जो हर समय सिर्फ रील्स ही स्क्रॉल करती रहती थी और जब उसके परिजन ने उसे रील देखने से मना किया और उसे डांट लगाई तो उसने आत्महत्या कर ली. ये मामला श्री सत्य साई जिले के हिंदूपुर कस्बे के सत्यनारायणपेट से सामने आई है, जहां रहने वाली 19 साल की भानु तेजा नाम की युवती ने पिता के रील देखने से मना करने और रील देखने पर डांट लगाने के बाद अपनी जान दे दी.


भानु तेजा एक प्राइवेट कॉलेज से बीबीए कर रही थी और फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. उसे मोबाइल में रील देखना बहुत ज्यादा पसंद था. वह हर समय सिर्फ रील ही देखती रहती थी. धीरे-धीरे रील देखना उसकी आदत बन गई. वह घंटों-घंटों तक रील देखती रहती थी. जब पढ़ने बैठती तो किताब सामने रखकर भी मोबाइल चलाती. ऐसे में उसके परिजन परेशान हो गए.

भानु तेजा के पिता ने उसे पढ़ने करने के लिए कहा और डांट लगा दी कि आज के बाद रील मत देखना. पिता की डांट से भानु तेजा आहत हो गई. पहले वह अपने घर की पहली मंजिल पर स्थित अपने कमरे में गई और दरवाजा बंद कर लिया. फिर उसने अपनी साड़ी का फंदा बनाया और पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजन ने दरवाजा तोड़ा. अदंर देखा तो भानु तेजा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. परिजन तुरंत भानु तेजा को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई.

Share:

  • ग्रे मार्केट में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखा रहे Meesho के शेयर.... IPO इस दिन होगा ओपन

    Sun Nov 30 , 2025
    नई दिल्ली। अगर आप आईपीओ (IPO) में दांव लगाने का इंतजार कर रहे हैं तो अगले हफ्ते मीशो का आईपीओ (Meesho IPO) सब्सक्रिप्शन (Subscription) के लिए खुल रहा है। मीशो का आईपीओ दांव लगाने के लिए बुधवार 3 दिसंबर से खुल रहा है और यह 5 दिसंबर तक ओपन रहेगा। मीशो के शेयर अभी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved