
जबलपुर। मझगवां के सिंगाली गांव से अपने दामाद के यहां जमतरा आये एक 60 वर्षीय वृद्ध ने रेलवे लाईन के पास जंगल में लगे हुए नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि विगत कुछ दिनों से वृद्ध का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिस कारण ही उसने उक्त आत्मघाती कदम उठाया है। बहरहाल पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि मझगवां सिंगाली निवासी 60 वर्षीय दिलराज पटेल विगत दिनों जमतरा अपने दामाद बसंत पटेल के घर आये हुए थे। जो कि बीते दिवस सुबह घर से निकले और फिर लौटकर नहीं आये।
जिसके बाद उनके दामाद ने आसपास व नाते रिश्तेदारों में पतासाजी की, इसी बीच एक वृद्ध के पेड़ पर फांसी लगाने की सूचना मिली। जिसकी फोटो वाट््सअप व अन्य माध्यमों से आसपास के क्षेत्र के लोगों को दी गई। जिस पर बसंत पटेल ने मृतक की पहचान अपने ससुर दिलराज पटेल के रूप में की। बसंत पटेल ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनके ससुर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। बहरहाल पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved