img-fluid

दामाद के घर आये ससुर ने कर ली खुदकुशी

December 06, 2021

जबलपुर। मझगवां के सिंगाली गांव से अपने दामाद के यहां जमतरा आये एक 60 वर्षीय वृद्ध ने रेलवे लाईन के पास जंगल में लगे हुए नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि विगत कुछ दिनों से वृद्ध का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिस कारण ही उसने उक्त आत्मघाती कदम उठाया है। बहरहाल पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि मझगवां सिंगाली निवासी 60 वर्षीय दिलराज पटेल विगत दिनों जमतरा अपने दामाद बसंत पटेल के घर आये हुए थे। जो कि बीते दिवस सुबह घर से निकले और फिर लौटकर नहीं आये।


जिसके बाद उनके दामाद ने आसपास व नाते रिश्तेदारों में पतासाजी की, इसी बीच एक वृद्ध के पेड़ पर फांसी लगाने की सूचना मिली। जिसकी फोटो वाट््सअप व अन्य माध्यमों से आसपास के क्षेत्र के लोगों को दी गई। जिस पर बसंत पटेल ने मृतक की पहचान अपने ससुर दिलराज पटेल के रूप में की। बसंत पटेल ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनके ससुर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। बहरहाल पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Share:

  • omicron: कर्नाटक-तेलंगाना में 112 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

    Mon Dec 6 , 2021
    नई दिल्ली। ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) के खतरे के बीच कर्नाटक (Karnataka)  के एक सरकारी स्कूल और तेलंगाना (Telangana) के एक मेडिकल कॉलेज (Medical college) में कोरोना विस्फोट (corona explosion) के मामले सामने आए हैं। कर्नाटक के चिकमंगलुरु (Chikmagalur of Karnataka) में एक सरकारी आवासीय स्कूल के 59 छात्र के साथ ही 10 शिक्षण और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved