img-fluid

पिता ने पुलिस में रहकर भारत की सेवा की, बेटा पाकिस्तान जाकर बना दुश्मन!

February 07, 2023

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता (IND vs PAK) किसी से छिपी नहीं है. इस बीच एशिया कप ने (Asia Cup 2023) दोनों देश के विवाद को और बढ़ा दिया है. पाकिस्तान को वनडे एशिया कप की मेजबानी मिली है, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. ऐसे में टूर्नामेंट के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकते हैं. पिछले दिनों एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक हुई. इसमें वेन्यू को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका. मार्च में इस पर कोई अंतिम निर्णय लिया जा सकता है. टूर्नामेंट के मुकाबले सितंबर में प्रस्तावित हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैनन नजम सेठी पहले ही कह चुके हैं कि यदि भारतीय टीम एशिया कप खेलने भारत नहीं आई, तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएंगे. मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने भारत को लेकर जहर उगला है. उन्हाेंने कहा कि भारत को पाकिस्तान आना है, तो आए नहीं तो भाड़ में जाए. इसके बाद वेंकटेश सहित कई भारतीय दिग्गजों ने मियांदाद पर तीखा पलटवार किया है.


पिता करते थे पुलिस में नौकरी : बहुत कम लोगों को पता होगा कि जावेद मियांदाद का भारत से खास रिश्ता है. उनका परिवार मूलत: गुजरात का है और उनके पिता पुलिस में थे. बाद में वे पाकिस्तान चले गए. क्रिकेट के मैदान पर मियांदाद ने कई यादगार पारी खेली. इसमें पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर जीत दिलाना भी शामिल है. मियांदाद ने कहा कि भारत हमसे शारजाह में भी बहुत बार हारा है. इसके बाद उसने वहां भी खेलने से मना कर दिया.

दुश्मन ने जोड़ा रिश्ता : जावेद मियांदाद भारत के दुश्मन दाउद इब्राहिम से रिश्ता जोड़कर काफी सुर्खियां में आए थे. मुंबई बम ब्लास्ट सहित कई आतंकी गतिविधितयों में शामिल दाउद ने अपनी बेटी की शादी जावेद मियांदाद के बेटे से की. इस तरह से मियांदाद और दाउद इब्राहिम एक-दूसरे के समधी हैं. पाकिस्तान के खिलाड़ी 2008 में आईपीएल तक में उतर चुके हैं, लेकिन मुंबई बम ब्लास्ट के बाद खिलाड़ियों के टी20 लीग में खेलने पर रोक लगा दी गई. भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली जा रही है.

Share:

  • अपनी शर्तों को लेकर अड़ा IMF, कही PM शहबाज शरीफ का टेंशन बढ़ाने वाली बात

    Tue Feb 7 , 2023
    इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की टीम और पाकिस्तान सरकार के बीच तकनीकी वार्ता पूरी हो चुकी है. IMF ने पाकिस्तान की सरकार शहबाज को बड़ी टेंशन दे दी है. पाकिस्तानी मीडिया एआरवाई न्यूज के मुताबिक इस वार्ता के दौरान, आईएमएफ टीम सभी वस्तुओं पर सामान्य बिक्री कर (GST) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved