
सीहोर, संजीत धुर्वे
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सीहोर विधानसभा के वार्ड क्रमांक 01 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना की जीत की बाद सीहोर की राजनीति में बड़े परिवर्तन देखे जा रहे है। जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के पुत्र है। पंचायत चुनाव में अपने पुत्र शशांक की जीत के बाद पूर्व विधायक रमेश सक्सेना भी राजनीतिक मैदान में नये अंदाज में नजर आने लगे हैं। विधानसभा चुनाव के पूर्व पिता पुत्र की राजनीतिक सक्रियता ने कई अटकलो को जन्म दे दिया है।
हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सीहोर विधानसभा की चार में तीन सीटो पर कांग्रेस समर्थित उ मीदवार निर्वाचित होकर आए है। इन निर्वाचित उ मीदवारों में जिले के कदावर नेता पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के पुत्र शशांक सक्सेना ने भी जीत दर्ज की है। वार्ड एक से निर्वाचित पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के पुत्र शशांक सक्सेना की जीत के बाद आगामी राजनीतिक समीकरणों पर भी गुणा भाग लगने लगे हैं। पूर्व विधायक रमेश सक्सेना अपने पुत्र शशांक की जीत के बाद नए सिरे से राजनीति में वापसी की है ओर उसके बाद वह लगातार अपने पुत्र शशांक सक्सेना के साथ ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रो में जमीनी स्तर पर सक्रिय हो गये हैं। जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना इससे पूर्व केन्द्रीय सहकारी बैंक में बतौर संचालक रहे हैं, लेकिन राजनीतिक मैदान में आने के बाद पंचायत चुनाव में उनकी इस जीत को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जाने लगा है।
जनसमस्याओ से लडऩे के लिये हूं कृत संकल्पित
अग्रिबाण से बातचीत करते हुए जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना ने कहा है कि मेरे पिता पूर्व विधायक रमेश सक्सेना राजनीति के मैदान में लंबे समय से आमजन के बीच हैं ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved