वाशिंगटन। एफबीआई (FBI) ने डॉक्युमेंट्स से जुड़ी जांच के तहत शुक्रवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन (John Bolton) के वॉशिंगटन डीसी स्थित आवास पर छापा मारा। डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) प्रशासन के एक अधिकारी ने ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ को बताया कि यह कार्रवाई सुबह करीब सात बजे मैरीलैंड के बेथेस्डा स्थित बोल्टन के घर पर हुई और एफबीआई निदेशक काश पटेल के आदेश पर की गई। बोल्टन ने ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति की आलोचना की थी।
छापेमारी शुरू होने के कुछ ही देर बाद, पटेल ने एक्स पर एक रहस्यमयी पोस्ट में लिखा, “कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। एफबीआई एजेंट मिशन पर हैं।” यह घटनाक्रम जॉन बोल्टन द्वारा अमेरिकी टैरिफ नीति पर टिप्पणी करने के कुछ दिनों बाद सामने आया है। उनकी यह टिप्पणी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रवार को अलास्का के एंकोरेज में होने वाली महत्वपूर्ण शिखर वार्ता से एक दिन पहले आई है।
जॉन बोल्टन अमेरिकी राष्ट्रपति के हालिया टैरिफ उपायों के बारे में मुखर रहे हैं। पिछले हफ्ते ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जब ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने पर भारत पर टैरिफ लगाया, लेकिन चीन पर नहीं, जो रूस से तेल भी खरीदता है, तो हो सकता है कि इससे भारत बीजिंग-मॉस्को धुरी पर और ज्यादा खिंच गया हो। ट्रंप प्रशासन की यह उदासीनता एक अनजाने में की गई गलती है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved