img-fluid

नहीं थम रहा बम का खौफ, इंडिगो फ्लाइट में धमकी भारा पेपर मिलने से मचा हड़कंप, यात्री सुरक्षित

May 28, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। दिल्ली एयरपोर्ट(Delhi Airport) पर एक फ्लाइट(flight) में बम की धमकी(bomb threat) से हड़कंप मच गया। दरअसल, दिल्ली से वाराणसी (Delhi to Varanasi)जा रही इंडिगो(Indigo) की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिली है। एक टिशू पेपर पर ‘बम’ लिखा हुआ मिला। मंगलवार सुबह 5:35 बजे बम की सूचना से हड़कंप मच गया। यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें यात्री इमरजेंसी गेट से निकलते हुए दिख रहे हैं। बम निरोधक टीम और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को मौके पर भेजा गया।


टिशू पेपर पर लिखा था ‘बम’

सीआईएसएफ के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E2211 के शौचालय में एक टिशू पेपर पाया गया, जिसपर ‘बम’ शब्द लिखा हुआ था। यह जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी गई। एजेंसियों की जांच में यह धमकी ‘फर्जी’ निकला।

सभी यात्री सुरक्षित

बम की धमकी के बाद फ्लाइट को ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि आज सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना आई। क्यूआरटी मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

इंडिगो का आया बयान

इस पूरे मामले पर इंडिगो का भी बयान आया है। विमान कंपनी ने बताया कि दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E2211 को दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली थी। सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया। एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया। सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल फ्लाइट का निरीक्षण चल रहा है। सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में तैनात किया जाएगा।

नहीं थम रहा बम का खौफ

इस महीने की शुरुआत में दिल्ली- एनसीआर के 200 से भी अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी वाले ईमेल की भाषा बेहद नफरती थी। इसके बाद राजधानी के कई बड़े अस्पतालों को भी बम की धमकी मिली। डीयू के कई प्रमुख कॉलेजों को भी उड़ाने की धमकी दी गई। गृह मंत्रालय के भी एक सीनियर अधिकारी को धमकी भरे ईमेल मिले। यह सिलसिला अभी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। हालांकि दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट को किसी ईमेल या फोन कॉल के जरिए धमकी नहीं दी गई है। बल्कि फ्लाइट के शौचालय में टिशू पेपर पर ‘बम’ लिखा हुआ मिला।

Share:

  • भयावह गलती हुई, राफा हमले पर नेतन्याहू को अफसोस; हमास के खात्मे की खाई कसम

    Tue May 28 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। राफा में इजरायली हमले (Israeli attacks)में 45 मासूमों की जान जाने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री(israeli prime minister) ने अपनी गलती कबूल (confess mistake)की है। उन्होंने कहा कि यह एक दुखद गलती थी जिसकी वजह से राफा में विस्थापित फिलिस्तीनियों की टेंट में आग लग गई। इस घटना के बाद इजरायल को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved