
इस्लामाबाद। तालिबानी आतंकी संगठन (Taliban terrorist organization) से सीजफायर समझौता टूटने के बाद पाकिस्तान में बड़े हमले की आशंका व्यक्त की जा रही है। हमले की आशंका के बीच एक और जहां विदेशी दूतावासों की सुरक्षा बढ़ाई गई है, वहीं अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने कर्मचारियों को सार्वजनकि कार्यक्रमों, पूजा स्थलों पर सतर्कता बरतने और भीड़ वाले स्थानों से बचने की सलाह दी है।
मैरियट में हो सकता है हमला
अमेरिकी दूतावास ने चेतावनी दी है कि छुट्टियों के दौरान इस्लामाबाद के मैरियट होटल में अमेरिकियों पर हमला करने की साजिश की जा रही है। इसलिए सितारा होटलों में अपने नागरिकों को जहां रुकने से मना किया गया है, वहीं गैर जरूरी यात्राएं रोकी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved