
मुंबई। क्या ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है? बता दें कि प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म साल 2023 में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि निर्देशक ओम राउत ने फिल्म की रिलीज पोस्टपोन कर दी है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि अब यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज न होकर 2023 की गर्मियों में आएगी। लेकिन, सवाल यह उठता है कि मेकर्स ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया?
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि संक्रांति के जिस हफ्ते में ‘आदिपुरुष’ रिलीज होने वाली है, उसी हफ्ते में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘वाल्टेयर वीरय्या’ और नंदमुरी बालकृष्णन स्टारर ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ को टक्कर देने के लिए थलापति विजय की फिल्म ‘वारिसू’ भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में मेकर्स को डर है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ‘आदिपुरुष’ को उतना रिस्पॉन्स और स्क्रिन्स नहीं मिल पाएंगे।
2 अक्तूबर को जब अयोध्या में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था तब इसके वीएफएक्स के कारण फिल्म को काफी ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ‘रावण’ के लुक को लेकर खूब मजाक उड़ाया था। लोगों का ये भी कहना था कि इस फिल्म में जो वीएफएक्स दिखाया जा रहा है, वह बेहद खराब है। इतना ही लोगों ने फिल्म के वीएफएक्स की तुलना टेंपल रन गेम से कर डाली थी।
उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म के टीजर में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान के लुक, हनुमान जी, भगवान राम और सीता का अशोभनीय चित्रण किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि मेकर्स फिल्म में बड़े बदलाव करने के लिए समय ले रहे हैं।
गौरतलब है कि ‘आदिपुरुष’ को बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म का बजट 500 करोड़ है। इसमें प्रभास के साथ कृति सेनन और सनी सिंह भी अहम किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। इससे पहले ओम तानाजी जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved