
भोपाल। राजधानी में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। सोमवार की रात दो घंटे के भीतर शहर में दो बड़ी वारदातें हुई। दोनों वारदातों में महिला सहित तीन लोगों की हत्या का प्रयास किया गया। पहला केस कटारा हिल्स इलाके में रात करीब आठ बजे हुआ। जहां एक युवक को दो बदमाशों ने सिर और सीने में बका मारकर अधमरा कर दिया। वहीं दूसरी वारदात कमला नगर इलाक में सामने आई। जहां नेहरू कॉलोनी में रहने वाले युवक को पुरानी रंजिश के चलते पांच युवकों ने तलवार-छुरी से गोद डाला। इतना ही नहीं बचाव करने आई युवक की एक रिश्तेदार लड़की को भी आरोपियों ने पेट में तलवार मारकर गंभीर जख्मी कर दिया। कमला नगर पुलिस ने बलवा और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। जबकि ईटखेड़ी पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved