
उज्जैन। उज्जैन में बदमाश खुलेआम गुंडागर्दी कर रहें हैं। अपनी धाक जमाने और लोगों को डराने के लिए सार्वजनिक स्थानों को बेखौफ निशाना बना रहे हैं। कुछ इसी तरह का आतंक मचाते हुए गुंडों ने इस बार पेट्रोल पंप को निशाना बनाया है। पेट्रोल पम्प पर शराब के नशे में पेट्रोल भरवाने के लिए आए युवक से जब पम्प के कर्मचारी ने पेट्रोल के रुपए मांगे तो विवाद हो गया और उसके बाद युवक अपने साथियों के साथ आया और पेट्रोल पम्प पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से लैस इन गुंडों ने पोपो की ओर कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इस हमले में पंप पर भगदड़ की स्थिति मच गई। इस हमले में चार पंप कर्मचारी घायल हुए हैं। यह मामला बीती रात उज्जैन के थाना चिमनगंजमंडी के बहार रोड पर कृषि मंडी गेट के सामने स्थित पेट्रोल पम्प की है। पम्प कर्मियों ने बताया की एक युवक गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए आया था। पेट्रोल भरवाने के बाद जब रुपए मांगे गए तो वह शराब के नशे में था और रुपए ना देते हुए गाली गलौज करने लगा पंप कर्मचारियों ने जब गाली देने से मना किया, तो वह चाकू मारने की धमकी देने लगा। कुछ ही देर में उसके साथी भी दौड़ते हुए आए और कर्मचारियों के ऊपर पम्प पर रखे बेरिकेट उठा कर फेंकना शुरू कर दिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved