रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले (Jashpur district) में कथित तौर पर प्राचार्य द्वारा छेड़छाड़ (Molestation by Principal) करने से परेशान होकर नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में स्थित एक निजी स्कूल के प्राचार्य द्वारा कथित तौर पर छेड़छाड़ से परेशान होकर नौंवी कक्षा की छात्रा (15) ने रविवार शाम को स्कूल के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने छात्रा के शव के पास से एक पत्र बरामद किया है जिसमें स्कूल के प्राचार्य द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ करने की बात लिखी गई है। प्राचार्य कुलदीप टोपनो को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्रा के शव के करीब से जो पत्र बरामद किया गया है उसमें ‘बेड टच’ लिखा हुआ है। बगीचा क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रदीप राठिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही घटना के संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved