img-fluid

सौतेली मां की यातना से तंग आकर भागी नाबालिग उदयपुर में मिली

January 17, 2023


पहली मां इन्दौर आकर गुपचुप तरीके से ले गई थी-अपहरण का प्रकरण दर्ज
इंदौर।  सौतेली मां (stepmother) की यातना (torture) से तंग आकर स्कूल (school) जाने का कहकर भागी नाबालिग (minor) चार माह बाद आखिरकार पुलिस (police) को उसकी सगी मां के पास मिल गई। इस मामले में पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस कल रात लडक़ी और उसकी मां को ले आई है।


मिली जानकारी अनुसार चार माह पूर्व बूढ़ीबरलाई (budhibarlai) से 13 वर्षीय सातवीं कक्षा की छात्रा पलक भटनागर पिता अजय पिता अजय घर से चली गई थी। इस मामले में पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन सुराग नहीं लग पाया था। इस पर अपहरण का प्रकरण दर्ज किया था। हाल ही में पता चला कि छात्रा के पिता ने पहली पत्नी को छोड़ दूसरी महिला से शादी रचा ली थी। उक्त महिला बच्ची को परेशान करती थी। इस बीच बच्ची पहली मां के संपर्क में आ गई थी, जिसने उससे फोन पर बात की और उसे ले जाने का कहा, उसकी मां स्टेशन पर आई और बच्ची को स्टेशन पर बुलाकर उसे लेकर चली गई थी। टीआई गिरिजा शंकर मौहबिया ने बताया कि पुलिस को पड़ताल के दौरान पता चला कि लडक़ी उसकी मां के पास जोधपुर में हो सकती है, वहां पुलिस भेजी गई, लेकिन महिला उदयपुर में आ गई थी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया और दोनों मां बेटी को यहां ले आए। आज बच्ची के बयान दर्ज होंगे, उसके बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा।

Share:

  • थम नहीं रहा सर्दी का सितम

    Tue Jan 17 , 2023
    कल भी 18 किलोमीटर की रफ्तार से चलीं हवाएं, सुबह से रात तक रही ठिठुरन कल भी ऐसा ही रहेगा मौसम, परसों से फिर बढ़ेगा तापमान इंदौर। शहर में सर्दी का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल लगातार दूसरा दिन कोल्ड डे रहा, वहीं बीती रात लगातार तीसरी ऐसी रात थी, जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved