img-fluid

उज्जैन के काल भैरव मंदिर में महिला श्रद्धालुओं को धक्का दिया, जबरन बाहर निकाला, वीडियो वायरल

November 22, 2025

उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) के प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर (Kal Bhairav ​​Temple) में दर्शन के दौरान एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों (security personnel and staff) द्वारा श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम को दर्शन की जल्दबाजी को लेकर हुए विवाद में मंदिर कर्मचारियों ने महिला श्रद्धालुओं से बदसलूकी की और कथित तौर पर एक बुजुर्ग महिला को धक्का देकर मंदिर परिसर से बाहर कर दिया।

विवाद का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें मंदिर के कर्मचारी महिलाओं का हाथ पकड़कर उन्हें जबरन धकेलते और परिसर से बाहर निकालते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दो बुजुर्ग महिलाएं भी नजर आ रही हैं। यह विवाद महाराष्ट्र से आए 40 लोगों के एक दल के साथ हुआ। यह दल महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद काल भैरव मंदिर पहुंचा था।


भैरवगढ़ थाना प्रभारी आर.एस. शक्तावत के अनुसार, मंदिर में अधिक भीड़ होने के कारण कर्मचारी श्रद्धालुओं को जल्दी दर्शन करके आगे बढ़ने के लिए कह रहे थे, इसी बात पर कहासुनी हुई जो बाद में विवाद में बदल गई। घटना के बाद दोनों पक्ष भैरवगढ़ थाने पहुंचे थे, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है।

Share:

  • इंदौर में ऑनलाइन टास्क इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

    Sat Nov 22 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) में ऑनलाइन टास्क इन्वेस्टमेंट (Online Task Investment) के नाम पर की जा रही करोड़ों की ठगी के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुजरात के सूरत शहर से दो शातिर आरोपियो को गिरफ्तार किया है, जिसमें इंदौर निवासी मोहम्मद हिदायतुल्ला से करीब 60 लाख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved