img-fluid

महिला SI ने केस की धारा हटाने के लिए मांगी घूस, अब हो गई सस्पेंड

August 12, 2025

बेगूसराय: बिहार पुलिस (Bihar Police) का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है. राज्य के बेगूसराय जिले (Begusarai District) के नावकोठी थाने में पोस्टेड एक महिला एसआई (Women SI) पर आरोप है कि उसने केस से धारा हटाने के लिए रिश्वत (Bribe) मांगी. महिला एसआई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ये वीडियो 10 मिनट का है. इसमें एसआई केस से धारा हटाने के लिए रिश्वत मांगती दिख रही है. अब महिला एसआई पर एसपी मनीष वर्मा ने कार्रवाई की है.

महिला एसआई को तत्काल प्रभाव ने सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंडेड महिला एसआई का नाम लीलावती है. जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें महिला एसआई किसी व्यक्ति से केस से धारा हटाने को लेकर पैसों की बात करती दिख रही हैं. वीडियो में 5,000 और 20,000 रुपयों का जिक्र भी साफ सुनाई दे रहा है.


ये वीडियो एसपी मनीष कुमार वर्मा के पास पहुंचा तो बखरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जांच के आदेश दिए गए. जांच में आरोपों के सही पाए जाने के बाद लीलावती को सस्पेंड कर दिया गया. इतना ही नहीं अनुशासनहिनता के आरोप में उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई.

बेगूसराय पुलिस ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की और बताया कि सोशल मीडिया पर महिला एसआई का वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद उस वीडियो की जांच की गई. वीडियो की जांच के बाद तत्काल कार्रवाई की गई. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस के काम करने के तरीके को लेकर इलाके में चर्चा तेज हो गई है.

Share:

  • तुर्की में रूस के लोग क्यों नहीं रहना चाहते हैं, 2 साल में आधी हो गई आबादी

    Tue Aug 12 , 2025
    डेस्क: रूस (Russia) के लोगों को अब तुर्की (Turkey) में रहना रास नहीं आ रहा है. इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि पिछले दो साल में तुर्की में रहने वालों रूसी लोगों की संख्या लगभग आधी हो गई है. जहां 2023 में 1,54,000 लोग रहते थे वो अब घटकर 2025 में करीब 85,000 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved