उज्जैन। देश के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट ‘फेमिना मिस इंडिया 2024’ (‘Femina Miss India 2024) की विजेता निकिता पोरवाल (Nikita Porwal) चुनी गई है। देश की 29 सुंदरियों में से निकिता पोरवाल को मिस इंडिया चुना गया। अपनी इस चीज पर निकिता ने खुशी जताई है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि यह सिर्फ उनका सपना नहीं है, बल्कि यह उनकी किस्मत भी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर इंसान कुछ ठान ले, तो भगवान भी रास्ते बना देता है।
निकिता पोरवाल ने एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘ये सिर्फ मेरा सपना नहीं है, बल्कि मेरी खुशनसीबी भी है कि मुझे ये ताज मिला… मेरी कड़ी मेहनत और मेरे माता-पिता की कड़ी मेहनत इस सपने के पीछे रही है। मैं उज्जैन से हूं और यहां से आज तक कोई मिस इंडिया नहीं चुनी गई। यहां गाइड करने के लिए कोई नहीं है। लेकिन, जब आप एक बार ठान लेते हैं, तो भगवान भी आपके लिए रास्ते बनाता है’।
निकिता ने आगे कहा, ‘जब आप सपना देखते हैं तो उसमें एक लॉजिक जरूर होता है कि इस वजह से आप ये सपना पूरा नहीं कर सकते। मेरा देखिए तो मैं उज्जैन से थी और किसी ने किया नहीं ता मिस इंडिया। मेरे ऊपर उतने लोगों का हाथ नहीं था कि गाइड कर सकें कि मिस इंडिया में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। जब आप ठान लेते हैं तो ऊपर वाला अपने आप रास्ते बनाता जाता है, ऊपर वाले से ऊपर तो कुछ है नहीं’।
इस साल अगस्त में निकिता को फेमिना मिस इंडिया मध्य प्रदेश का खिताब भी मिला। मिस इंडिया निकिता पोरवाल ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है। उन्हें ड्रामा, पेंटिंग, लेखन और फिल्में देखने का शौक है। ड्रामा के प्रति निकिता की रुचि इतनी है कि उन्होंने नेशनल ही नहीं, इंटरनेशनल स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। निकिता रामलीला में माता सीता और श्रीकृष्ण लीला में राधा का किरदार भी निभा चुकी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved