
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खाद की समस्या बढ़ रही है और इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (State Congress Committee) के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने बीजेपी सरकार (BJP Goverment) पर गंभीर आरोप लगाए है और कहा है कि किसानों (Farmers) को बुवाई (Sowing) के समय खाद (Fertilizer) नहीं मिल रही है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश के कई जिलों में बुवाई के सीजन में किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. किसान सुबह चार बजे से खाद वितरण केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े हैं, लेकिन अधिकतर किसानों को चार-पांच बोरी खाद भी नहीं मिल पा रही है. प्रशासन केवल टोकन बांटने तक सीमित है, जबकि जमीनी हकीकत में खाद की उपलब्धता लगभग शून्य है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने कई जिलों में खाद की भारी किल्लत होने का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले एक महीने में धार, सीहोर, गुना, रहली, मुरैना, बड़वानी जैसे जिलों में किसानों ने प्रशासन, व्यापारियों और नेताओं की मिलीभगत से हो रही खाद की कालाबाजारी के खिलाफ खुलेआम विरोध-प्रदर्शन किए हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किसानों ने भैरूंदा-सीहोर रोड जाम किया, कृषि मंडियों में लंबी लाइनें लगीं और सागर के रहली में किसानों को टोकन के बावजूद खाद नहीं मिला. बडवानी व खंडवा में खाद की तस्करी के मामले सामने आए हैं, जिससे किसानों का गुस्सा सरकार पर फूट पड़ा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि खाद का संकट कोई नया नहीं है. पिछले पांच वर्षों से हर खरीफ और रबी सीजन में यही स्थिति बनी हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved