
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के कल्याण में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लहंगे को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति दुकानदार (Shopkeeper) को चाकू दिखाकर धमकी (Threat) देने लगा। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई, जिसका क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने अपनी मंगेतर के लिए लहंगा खरीदा था जो उसे पसंद नहीं आया। जब लहंगे को वापस करने की बात हुई तो विवाद काफी बढ़ गया। पुलिस ने चाकू दिखाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना शनिवार शाम को कल्याण के एक प्रसिद्ध गारमेंट स्टोर में हुई। सुमित सायानी नाम के लड़के ने 32,000 रुपये के लहंगे को गुस्से में फाड़ दिया और दुकानदार से पैसे भी वापस मांगने लगा। दरअसल, मंगेतर की ओर से लहंगा वापस करने एक महिला आई जिसे दुकानदार ने रिफंड देने से इनकार कर दिया था। इसके बदले वह उसी कीमत में दूसरा सामान खरीदने को कह रहा था। सुमित इस बात से काफी भड़क गया और अपनी जेब से काला चाकू निकाल लिया। उसने नीले रंग के लहंगे को फाड़ दिया और उसे पैरों तले रौंदने लगा।
दुकानदार को काटने की दी धमकी
इतना ही नहीं, सुमित ने लहंगे के साथ आए ब्लाउज को भी काउंटर पर रखकर चाकू से काट दिया। उसने दुकानदार को धमकाते हुए कहा, ‘मैं तुम्हें भी ऐसे ही काट दूंगा, पैसे वापस करो।’ इस घटना के कुछ समय बाद दुकानदार ने फटे हुए लहंगे को जमीन से उठा लिया। सुमित दुकान के भीतर गुस्से में इधर-उधर टहलते नजर आया। दुकानदार की ओर से इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई, जिस पर कल्याण की बाजारपेठ पुलिस ने सुमित सायानी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले को लेकर जांच जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved