img-fluid

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में लगी भयंकर आग, ख‍िलाड़‍ियों का सामान जलकर खाक

August 10, 2023

कोलकाता। क्रिकेट वर्ल्ड कप (cricket world cup) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens of Kolkata) में भी वर्ल्ड कप के कई मैच होने हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में आग लगने की घटना सामने आई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग (9 अगस्त) की रात करीब 11.50 बजे लगी. इसके बाद दमकल की 2 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं. इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ.


दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रेनोवेशन का काम चल रहा था. इसी बीच बुधवार देर रात ईडन के ड्रेसिंग रूम में आग लग गई. जो लोग वहां काम कर रहे थे, उन्होंने सबसे पहले आग देखी. इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड ने दो इंजन के माध्यम से आग पर काबू पा लिया.

बताया जा रहा है कि आग ड्रेसिंग रूम की फॉल्स सीलिंग में लगी जहां क्रिकेटरों के उपकरण रखे हुए थे. हालांकि नुकसान उतना बड़ा नहीं था, लेकिन वहां मौजूद खिलाड़ियों का सारा सामान जल गया. शुरुआत में माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. हालांकि इस घटना ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए नवीनीकरण कार्य के दौरान ईडन के बुनियादी ढांचे पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Share:

  • शाह के संसद में भाषण के बाद सुर्खियों में आयी कलावती बंदुरकर, जानिए क्‍या है इनकी कहानी

    Thu Aug 10 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । 2008 में राहुल गांधी ने कलावती बंदुरकर (Kalavati Bandurkar) के घर का दौरा (tour) किया था। दौरा करने के बाद, उन्हें महत्वपूर्ण वित्तीय (financial) सहायता मिली। राहुल गांधी ने 2008 में संसद में अविश्वास बहस के दौरान भी उनका उल्लेख (Mention) किया था। जलका की एक गरीब किसान विधवा कलावती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved