
इन्दौर (Indore)। बाणगंगा क्षेत्र (Banganga Area) के अंतर्गत न्यू रामनगर (Under New Ramnagar) में आज तडक़े एक बारदान के गोडाउन (Godown) में अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 5.30 बजे के करीब के करीब के करीब न्यू रामनगर में रहने वाले सोनू राय के बारदान गोडाउन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे गोडाउन को अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारण से गोडाउन में रखे बारदान के 675 बंडल जल गए। बताया जा रहा है कि रहवासी बस्ती में जहरीला धुआं चारो तरफ फैल गया था। परिणाम स्वरूप लोग काफी देर तक परेशान होते रहे।
आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी। चूंकी गोडाउन पूरा भरा हुआ था। रास्ता बनाने के लिए जेसीबी मशीन से पक्की दीवारें तोड़ी गई। दमकल सूत्रों के अनुसार आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि दूर तक दिखाई दे रही थी यदि समय रहते है उस पर नियंत्रण नहीं पाया जाता। तो पास के ही तीन और मकान भी चपेट में आ जाते। हालांकि फायर कर्मियों ने इन मकानों में रहने वाले लोगों को बाहर निकला लिया था। काफी देर तक बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। दमकल कर्मियों ने 65 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved