img-fluid

पश्चिम बंगालः STF के हत्थे चढ़े अलकायदा के दो आतंकी

August 19, 2022

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force -SIT) ने आतंकवादी संगठन अल कायदा (terrorist organization al qaeda) के दो संदग्धि सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन दोनों की गिरफ्तारी उत्तर 24 परगना जिला से हुई है। उन्होंने बताया कि अब्दुर रकीब सरकार और काजी अहसन उल्लाह को साशन थाना क्षेत्र के अंतर्गत खारीबारी से बुधवार की रात पकड़ा गया था। उन्होंने कहा, “ये दोनों आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय थे।”


उन्होंने बताया कि अब्दुर रकीब सरकार दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर का निवासी है। वहीं काजी अहसन उल्लाह हुगली जिले के आरामबाग के रहने वाला हैं, लेकिन लेकिन अब पूर्वी कोलकाता के तोपसिया में बस गया है। सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए संदग्धि आतंकवादियों के पास से अत्यधिक कट्टरपंथी सद्धिांतों का प्रचार करने वाले दस्तावेज, भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के संकेत वाली वस्तुएं जब्त की गई हैं।

अधिकारी के अनुसार पूछताछ के बाद क्षेत्र में सक्रिय अल कायदा के 17 अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी पश्चिम बंगाल का ऑपरेशन प्रभारी था। एटीएफ को जानकारी मिली थी कि वह काजी अहसानउल्ला से मिलने पहुंचने वाला था। इसके बाद एसटीएफ ने अपना जाल बिछा दिया जिसमें वह फंस भी गया।

एसटीएफ के सूत्रों का कहना है कि दोनों ही आतंकियों के खिलाफ पश्चिम बंगाल में पहले से मामले दर्ज है। उनपर पहले से आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप है। काजी अहानउल्लाह के खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं।

Share:

  • डोलो-650 की बिक्री बढ़ाने के लिए Doctors को बांटे 1000 करोड़ के उपहार, SC ने केन्द्र से मांगा जवाब

    Fri Aug 19 , 2022
    नई दिल्ली। डॉक्टरों (doctors) को दवा कंपनियों (pharmaceutical companies) की तरफ से मिलने वाले उपहारों को लेकर एक पीआईएल की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार (Central government) से जवाब मांगा है। याचिका में ऐसा दावा किया गया है जिसको सुनकर जज भी हैरान रह गए। याचिका में कहा गया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved