
अदालत का तिथि बदलने से इनकार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के पहले लगातार हो रही हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर अब अद्र्धसैनिक बलों की निगरानी में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।
कोलकाता सहित कई संवेदनशील क्षेत्रों में भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा खूनी झड़प के बाद भाजपा ने कोलकाता हाईकोर्ट में चुनाव तिथि बदलने की याचिका दायर की थी, जो खारिज कर दी गई है। इस बीच चुनाव आयोग ने राज्य में हो रही लगातार हिंसा को देखते हुए चुनाव के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में अद्र्धसैनिक बलों की तैनाती का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि भाजपा ने आयोग से निष्पक्ष चुनाव के लिए सेना की मौजूदगी में चुनाव कराए जाने की मांग की थी।
बंगाल को इस्लामिक राज्य बनाना चाहती हैं ममता
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को इस्लामिक राज्य बनाना चाहती है, इसलिए यहां पर बांग्लादेश से मुस्लिम और रोहिंग्याओं की न केवल घुसपैठ कराई जा रही है, बल्कि उन्हें आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved