
जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्रातंर्गत सराफा में जेवरों के लेनदेन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करते हुए प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि भर्ती पुर निवासी 30 वर्षीय नितिन सोनकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्ष 2016 से अब तक उसने एवं उसके परिवार के लोगों ने सराफा बाजार निवासी उमा शराफ को करीब 3 लाख 50 हजार रुपए एवं कुछ पुराने जेवर शादी के समय नए जेवर बनाने के लिए जमा किए थे। अब परिवार में शादी का समय पास आने पर वह ममता सोनकर और अंकुश सोनकर के साथ दोपहर स्रद्मह्य उमा सराफ के घर गया था जहां उमा एवं सेलू सोनी ने बंधक बनाकर उन लोगों के साथ मारपीट की है एवं जातिगत रूप से अपमानित करते हुए धमकी दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved