
वर्ग विशेष के तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
इंदौर। बेटमा के खानपुरा में एक आदिवासी किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने वाले तीन लोगों को पुलिस बेटमा ने गिरफ्तार किया है।पुलिस बेटमा ने बताया कि खानपुरा में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी बॉथरूम में नहा रही थी तो गांव के ही कुछ मनचले वहां घुस गए और उसके साथ गलत हरकत की। परिजनों ने जब विरोध किया तो बदमाश गुस्से में आ गए और परिजनों के साथ किशोरी की भी पिटाई कर डाली। पुलिस ने घटना के सिलसिले में वसीम पिता करामत, उसके भाई आशिक तथा करामत पिता नाहर खां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात रहे कि जिन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, वह पहले भी इस तरह की हरकत कर चुके हैं। घटना के बाद पीडि़त परिवार ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया है। उधर वर्ग विशेष के युवकों के खिलाफ आदिवासी समाज ने आक्रोश जताया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved