img-fluid

बलूचिस्तान की आजादी के लिए लड़ाई, PAK में बलूचों का ऑपरेशन बाम लॉन्च

July 14, 2025

बलूचिस्तान। पाकिस्तान (Pakistan) और उसकी आर्मी के खिलाफ बलूचिस्तान (Balochistan) के नेताओं ने नया ऑपरेशन (Operation Balm) शुरू किया है। ऑपरेशन बाम के तहत बलूचों ने पाकिस्तानी आर्मी और उसके ठिकानों को निशाना बनाना शुरू किया है। मंगलवार रात शुरू किए गए इस ऑपरेशन के तहत पंजगुर, सुरब, केच और खारन सहित प्रमुख जिलों में पाकिस्तानी मिलिट्री के ठिकानों पर समन्वित हमले किए गए। बलूच नेशनल मूवमेंट (BNM) के सूचना सचिव काजी दाद मोहम्मद रेहान ने इस अभियान के बारे में खुलकर बात की है और साफ कर दिया कि यह बलूचिस्तान की आजादी की लड़ाई है

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए काजी मोहम्मद ने कहा, ”ऑपरेशन बाम, जिसका अर्थ है सुबह, हमारे संघर्ष में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है। यह दिखाता है कि बलोच लोग अपने भाग्य की बागडोर अपने हाथ में लेने और संगठित, प्रभावी कार्रवाई के जरिए पाकिस्तानी उत्पीड़न का विरोध करने के लिए तैयार हैं।” बलूच लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) के अनुसार, यह ऑपरेशन सशस्त्र संघर्ष में एक नए फेज के बारे में बताता है, जिसका उद्देश्य पाकिस्तानी सेना की पकड़ को कमजोर करना है।


काजी ने जोर देकर कहा कि बलूचिस्तान में बीएनएम पाकिस्तान की संसदीय प्रणाली में भागीदारी को सिरे से नकारने वाली एक अनोखी पार्टी है। उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तानी संसद का बहिष्कार करने वाली पहली पार्टी हैं। हमने साफ कर दिया है कि हम पाकिस्तानी शासन के अधीन नहीं रहना चाहते। हमारी लड़ाई पूर्ण स्वतंत्रता के लिए है, न कि पाकिस्तान के भीतर सीमित स्वायत्तता या सांकेतिक अधिकारों के लिए।” उन्होंने बताया कि बलोच नेताओं की पिछली पीढ़ियों ने संसदीय राजनीति में भाग तो लिया, लेकिन उन्हें कोई ठोस लाभ नहीं मिला, बल्कि सांस्कृतिक क्षरण और व्यवस्थागत हाशिए पर धकेले जाने का ही सामना करना पड़ा।

वहीं,आर्थिक मोर्चे पर, काजी ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) जैसी पाकिस्तान की विकास परियोजनाओं, खासकर ग्वादर बंदरगाह में निवेश की आलोचना की। उन्होंने दृढ़ता से कहा, “हमारी जमीन पर अरबों डॉलर खर्च किए गए हैं, लेकिन बलूच लोग गरीब, उत्पीड़ित और अपने संसाधनों से वंचित हैं।” उन्होंने आगे कहा, “बलूचिस्तान बलूचों का है, पंजाब या पाकिस्तान के किसी अन्य हिस्से का नहीं।”

Share:

  • आर्ट और आर्टिस्ट की कद्र नहीं… अनुराग कश्यप ने टी सीरीज पर साधा निशाना

    Mon Jul 14 , 2025
    डेस्क: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) फिल्मी दुनिया का जाने माने फिल्ममेकर (Filmmaker) हैं, उन्होंने कई सारी कमाल की फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है. हालांकि, इसके साथ ही साथ उन्हें उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने कई बड़े सितारों पर निशाना साधा है. हाल ही में उन्होंने टी-सीरीज (T Series) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved