
सीकर: सीकर की धार्मिक नगरी खाटू श्याम जी (Khatu Shyam Ji) में गुरुवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात लाठियों और मारपीट तक पहुंच गई. घटना श्याम कुंड के पास उस समय हुई जब मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु तेज बारिश से बचने के लिए एक दुकान में जा घुसे.
श्रद्धालुओं का कहना है कि बारिश के कारण वो कुछ समय के लिए दुकान में खड़े हुए थे, लेकिन दुकानदार ने गाली-गलौज शुरू कर दी और बात मारपीट तक पहुंच गई. दुकानदारों ने डंडों से श्रद्धालुओं को पीटा, जिसमें कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए. महिलाओं के मंगलसूत्र, सोने की चैन और बालियां भी छीनी गईं.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात पर थाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया कि यह एक तात्कालिक विवाद था, लेकिन श्रद्धालुओं की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई है. महिला श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि उनके साथ बदसलूकी की गई, कपड़े खींचे गए और डंडों से वार किया गया. एक महिला को सिर में टांके आए हैं. बच्चों ने भी दुकानदारों द्वारा डराने और मारने की बात कही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved