img-fluid

US में उड़ रहे ‘रहस्यमय प्लेन’ का लड़ाकू विमान ने किया पीछा तो हुआ क्रैश, 4 लोगों की मौत

June 06, 2023

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के वर्जिनिया (Virginia) में रविवार के एक प्लेन क्रैश की घटना (plane crash incident) सामने आई है. इस विमान हादसे में प्लेन में सवार चारों लोगों की मौत (four people on board died in the plane crash) हो गई। अमेरिकी अफसरों ने इस प्लेन क्रैश की पुष्टि की है. विमान को पहले रहस्यमयी कहा गया था. यह पहले वाशिंगटन (Washington) में उड़ रहा था और जब अमेरिकी लड़ाकू विमानों (american fighter jets) ने पीछा किया तो यह प्लेन अनियंत्रित हो गया और अमेरिकी राज्य वर्जीनिया में क्रैश कर गया। स्थानीय पुलिस के अनुसार बचावकर्ता जब शेनानडोह घाटी के एक ग्रामीण हिस्से में विमान दुर्घटना के स्थल पर पहुंचे थे तो विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचा था।


सोनिक बूम भी सुनाई दिया
अधिकारियों के मुताबिक, अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में सोनिक बूम भी सुना गया. जब फाइटर जेट एक छोटे प्लेन का पीछा कर रहे थे तो इस आवाज ने लोगों को दहला दिया और यह प्लेन बाद में वर्जीनिया में जाकर क्रैश हो गया. घटना की जांच कर रहे फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से बताया गया कि जिस प्लेन का पीछा किया गया, उसका नाम सेसना 560 था।

वर्जीनिया में क्रैश हुआ प्लेन
प्लेन वर्जीनिया में जॉर्ज वाशिंगटन राष्ट्रीय वन के पास क्रैश हो गया. वर्जीनिया राज्य पुलिस ने बताया कि हमें रविवार शाम करीब चार बजे एक कॉल मिली थी. इस दौरान पुलिस को हादसे के बारे में जानकारी मिली. बचावकर्मी लगभग चार घंटे बाद पैदल ही दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, F-16s ने पहले तेज गति से रहस्यमयी विमान का पीछा किया. जिसके बाद रहस्यमयी विमान वर्जीनिया में जॉर्ज वाशिंगटन राष्ट्रीय वन के पास क्रैश हो गया।

संपर्क करने की कोशिश हुई, लेकिन नहीं मिला कोई जवाब
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने कहा कि इस मामले में और जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि एफ -16 फाइटर जेट्स ने इस प्‍लेन के पायलट से कॉन्‍टैक्‍ट करने की कोशिशें कीं लेकिन नागरिक विमान के पायल की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया. यह एक नागरिक विमान था, जिसका नाम सेस्‍ना 560 था।

प्रेस रिलीज में बताया गया है कि जब इस विमान से संपर्क करने की कोशिश की जा रही थी तो पायलट की तरफ से कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा था. क्रैश होने तक इसके पायलट से कॉन्‍टैक्‍ट करने की कोशिशें की गई थीं. सामने आया है कि प्‍लेन में चार लोग सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले 315 मील दूर निकल आए थे. उन्होंने कहा कि यह उनके तय किए गए डेस्टिनेशन में नहीं था.

Share:

  • मजबूत मांग से वाहनों की खुदरा बिक्री 10 फीसदी बढ़ी, नए मॉडल लॉन्च होने से आई तेजी

    Tue Jun 6 , 2023
    नई दिल्ली। मजबूत मांग के दम पर यात्री और दोपहिया समेत सभी श्रेणी के वाहनों की कुल खुदरा बिक्री मई, 2023 में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 20,19,414 इकाई पहुंच गई। मई, 2022 में देशभर के खुदरा बाजारों में कुल 18,33,421 वाहन बिके थे फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के सोमवार को जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved