img-fluid

घोटालेबाजों पर मुकदमा दर्ज कराया तो प्रतिष्ठित डाक्टर पर झूठा आरोप लगाया

July 29, 2023

  • हजारों करोड़ के बैंक फ्राड के आरोपी भाटिया कोल के डायरेक्टरों का कारनामा

इंदौर। सिख समाज के स्कूल-कालेज से लेकर चेरिटेबल हास्पिटल संचालित करने वाली संस्था के अध्यक्ष डॉ. माखीजा के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने पर गुरुसिंघ सभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मोर्चा खोलते हुए हजारों करोड़ के बैंक फ्राड के आरोपी भाटिया कोल के डायरेक्टरों पर हमला बोलते हुए उन पर बदले की कार्रवाई के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया।

गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष मनजीतसिंह भाटिया और राजवीरसिंह भाटिया द्वारा पुलिस प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि भाटिया कोल के जिन डायरेक्टरों पर हजारों करोड़ रुपए के बैंक फ्राड का प्रकरण दर्ज है, उन पर गुरु हरिकिशन मेडिकोज की करोड़ों की जमीन औने-पौने दाम पर बेचने का प्रकरण पिछले दिनों ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. रघुवीरसिंह माखीजा द्वारा दर्ज कराया गया था। इसी दर्ज प्रकरण को हटाने के लिए दबाव डालते हुए भाटिया कोल के सुरेंद्रसिंह भाटिया एवं कृपालसिंह भाटिया द्वारा डाक्टर माखीजा पर 1984-85 के दंगों की साढ़े 14 लाख रुपए की मुआवजा राशि हड़पने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया, जबकि वर्ष 1984-85 में गुरुसिंघ बहादुर चेरिटेबल हास्पिटल ट्रस्ट में हुए नुकसान के बदले 10 लाख रुपए एवं गुरु तेगबहादुर पब्लिक स्कूल को मुआवजे के तौर पर साढ़े 4 लाख रुपए दिए गए थे, जिसका जमा खर्च ट्रस्ट के तत्कालीन पदाधिकारी प्रीतमसिंह भाटिया और कृपालसिंह भटिया द्वारा किया गया था।


इसमें से स्कूल, हास्पिटल और गुरुद्वारे की मरम्मत के लिए 5 लाख रुपए खर्च किए गए और शेष 5 लाख की राशि बैंक में एफडी करा दी गई, जिससे बाद में ट्रस्ट के लिए जमीन खरीदी गई, जबकि गुरु तेगबहादुर पब्लिक स्कूल को दी गई साढ़े 4 लाख रुपए की राशि इंदौर कलेक्टर को वापस लौटा दी गई। इस दौरान डाक्टर माखीजा का उक्त मुआवजे की राशि से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन भाटिया बंधुओं द्वारा संस्था की बेची गई जमीन के दर्ज मुकदमे को हटाने के लिए दबाव बनाने के लिए डॉ. माखीजा के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया। गुरुसिंघ सभा ने घोटालेबाज कोल कारोबारियों पर झूठी शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने और ट्रस्ट की जमीन बेचने पर कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि सिख समाज के लिए सेवा करने वाली संस्थाओं के पदाधिकारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए तो आंदोलन किया जाएगा।

साढ़े 14 लाख का मुआवजा…. साढ़े 4 लाख वापस… 5 लाख की मरम्मत… 5 लाख की एफडी… फिर भी करोड़ों की जमीन खुद के नाम कराने का आरोप
जिस भाटिया कोल के मालिकों पर बैंक के हजारों करोड़ का फ्राड है, उन्होंने गुरुसिंघ सभा चेरिटेबल ट्रस्ट के स्कूल, कालेज, अस्पताल के संचालनकर्ताओं पर साढ़े 14 लाख की जिस मुआवजा राशि को हड़पने का आरोप लगाया, उसमें से साढ़े 4 लाख रुपए तो लौटा ही दिए गए थे, बचे 10 लाख में से 5 लाख रुपए मरम्मत में खर्च किए गए और 5 लाख की एफडी करा दी गई। यह सब कुछ ट्रस्ट की ऑडिट रिपोर्ट में है, लेकिन आरोप लगाने वालों ने उस 5 लाख की राशि से करोड़ों रुपए की जमीन खरीदी और जमीन परिवार के नाम करने तथा संपत्ति पर कब्जे जमाने जैसे सिरफिरे आरोप न केवल लगाए, बल्कि पुलिस पर दबाव डालकर डाक्टर माखीजा और उनके पुत्र के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया।

Share:

  • देश में धंधा करना होगा आसान, बिजनेसमैन को मिलेगी राहत; सरकार लेकर आई ये नया कानून

    Sat Jul 29 , 2023
    नई दिल्ली: भारत में बिजनेस करना आसान हो, मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद से लगातार इसी कोशिश में लगी है. इसलिए सरकार ने लगातार ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को बेहतर करने पर ध्यान दिया है. अब इसी दिशा में सरकार एक नया विधेयक लेकर आई है जिसे लोकसभा ने मंजूर भी कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved