
इंदौर। एक युवती ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई कि नौकरी दिलाने के नाम पर रीगल तिराहे से कार में अपहरण कर लसूडिय़ा क्षेत्र में एक फ्लैट में ले जाकर तीन आरोपियों ने गैंगरेप किया और जान से मारने की धौंस दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश किया, लेकिन ट्रायल के दौरान फरियादिया अपने बयान में मुकर गई और कहा कि उसके साथ ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई।
मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है, जहां पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अरबाज, शरीफ और अफजल के खिलाफ 14 सितंबर 2022 को गैंगरेप का केस दर्ज किया था। पीडि़ता के घटना होने से मुकरने के अलावा तीन गवाह भी पक्षद्रोही हो गए। साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved