img-fluid

सेक्स रैकेट में फिल्म अभिनेता पकड़ाया, तीन अभिनेत्रियों को छुड़ाया

October 25, 2020

मुंबई। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह रैकेट गोरेगांव के एक पांच-सितारा होटल में चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने एक फिल्म अभिनेता को गिरफ्तार किया जबकि वहां से तीन लड़कियां को छुड़ाया है। इन्होंने टेलीविजन धारावाहिकों में भूमिकाएं निभाई हैं।

पुलिस को इस रैकेट में संघर्षरत अभिनेत्रियों और बेली डांसरों के शामिल होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एक शख्स को ग्राहक बनाकर भेजा और 10.50 लाख रुपये में सौदा तय किया। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ निरीक्षक महेश तावडे के नेतृत्व में एक टीम ने शुक्रवार को गोरेगांव स्थित एक पांच सितारा होटल पर छापा मारा और वहां से एक फिल्म अभिनेता को गिरफ्तार किया।

Also Read: बॉलीवुड से जुड़ा Drug सप्लायर गैंग धराया, रंगे हाथ पकड़ी TV actress

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इन पर भारतीय दंड संहिता और अनैतिक तस्करी रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को कई दिनों से इस रैकेट को लेकर जानकारियां मिल रही थीं। इसी आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने एक प्लानिंग की और फिर अपने ही आदमी को होटल में ग्राहक बनाकर भेज दिया। पूरी डील के होने बाद जब जानकारी पुख्ता हो गई तो टीम ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ दिया। फिलहाल अब वनराई थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Also Read: Sex Racket: मुंबई में 5 स्टार होटल से पकड़ी गई टीवी एक्ट्रेस और बेली डांसर

Share:

  • कंगना ने ब्राह्मणों के हाल पर जताया दुःख, बोलीं-जाति नहीं गरीबी के आधार पर मिले आरक्षण

    Sun Oct 25 , 2020
    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों तमाम वजहों से चर्चा में हैं। फिलहाल वे अपने फैमिली फंक्शन्स को एंजॉय कर रही हैं। कंगना के घर में हाल ही में उनके दो भाइयों की शादियां हुई हैं जिसमें क्वीन और उनकी बहन रंगोली ने सारे विवादों को भूल खूब मस्ती की। दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved