
इंदौर। कल फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री पूरे शहर को चकाचक करने वाले सफाई कर्मचारियों से लेकर महिला कर्मचारियों को भी सम्मानित करेगी। समारोह में निगम के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और इस दौरान पौधारोपण भी होगा। हर बार शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था और सफाई कर्मियों की मेहनत के चलते इंदौर को नंबर वन का खिताब मिलता है। इसमें शामिल सफाई कर्मचारियों का निगम और कई अन्य संस्थाओं द्वारा कई मौकों पर सम्मान भी किया जाता रहा है। इसी के चलते कल 11 सफाई मित्रों के साथ साथ सीएसआई, डे्रनेज दरोगा के साथ साथ कई का सम्मान महर्षी वाल्मिकि सांसकृतिक मंच के द्वारा होगा।
आयोजक दीपक डागर और कर्मचारी नेता लीलाधर करोसिया ने बताया कि इस आयोजन में वाल्मिकी समाज के चारों पंचयात के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और साथ ही समारोह में सांसद शंकर ललवानी, महपौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम कमीश्नर शिवम वर्मा, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया और कई अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इस दौरान भाग्यश्री सफाई कर्मचारियों के सम्मान के बाद पौधारोपण भी करेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved