मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Ranbir Kapoor and actress Rashmika Mandanna) की फिल्म एनिमल (Animal) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दूसरे हफ्ते भी इस फिल्म का दबदबा देखने को मिल रहा है। अब फिल्म तीसरे हफ्ते में धमाकेदार डेब्यू करने जा रही है। इस हफ्ते फिल्म की कमाई थोड़ी कम हो गई है। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीकेंड पर ये फिल्म एक बार फिर बड़ा लीप ले सकती है। अब इस फिल्म की 15वें दिन की कमाई सामने आ गई है। 15वें दिन फिल्म ने 7.50 करोड़ की कमाई कर ली है।
”एनिमल” फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर अहम भूमिका में हैं। पिता-पुत्र के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी में हिंसा के कई दृश्य हैं, जो फिलहाल विवाद पैदा कर रहे हैं। फिल्म को इसके इंटिमेट सीन्स और विवादित सीन्स के लिए काफी आलोचना भी झेलनी पड़ रही है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ”गदर 2” और ”दंगा” ऑल टाइम हिट फिल्मों का रिकॉर्ड भी टूट गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved