मुंबई। फिल्म डायरेक्टर मनीष गुप्ता (Manish Gupta) पर मुंबई के वर्सोवा इलाके में रहने वाले उनके ड्राइवर पर जानलेवा हमला (Deadly attack) करने का गंभीर आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये घटना गुरुवार रात को हुई है.
वर्सोवा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपने ड्राइवर रजिबुल इस्लाम लश्कर पर कथित तौर पर रसोई में रखे चाकू से हमला कर दिया. रजिबुल की उम्र 32 साल है और दोनों में सैलरी को लेकर तीखी बहस हुई थी. रजिबुल तीन साल से उनके घर पर ड्राइवर था. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार वर्सोवा पुलिस ने घटना की पुष्टि कर दी है और जांच चल रही है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनीष गुप्ता पर कथित तौर पर अपने ड्राइवर पर चाकू से हमला करने का मामला दर्ज किया गया है. ड्राइवर रजिबुल लश्कर ने अपनी FIR में बताया कि वह तीन सालों से मनीष के पास ड्राइवर वाला काम करता था और उसे 23000 की सैलरी मिलती थी. रजिबुल को अक्सर सैलरी लेट से मिलती थी. मई में उसे सैलरी नहीं मिली थी और 30 मई को उसे जॉब से निकाल दिया गया.
3 जून को रजिबुल ने मनीष को कॉल कर अपनी बकाया वेतन को लेकर फोन किया. जिसके बाद मनीष ने उससे कहा कि अगर वह वापस काम पर लौटेगा तभी उसे पैसे मिलेंगे. रजिबुल काम पर लौट गया और जून 4 को उसे फिर भी सैलरी नहीं मिली. 5 जून को दोनों के बीच इसे लेकर बहस हो गई. जिसके बाद फिल्ममेकर ने उसपर किचन के चाकू से हमला कर दिया. घायल होने के बाद रजिबुल लश्कर वहां से निकला और उसने बिल्डिंग के वॉचमैन और एक ड्राइवर से मदद मांगी. उसके बाद वह रिक्शा लेकर अपना इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल चला गया.
कौन हैं मनीष गुप्ता?
मनीष गुप्ता The Stoneman Murders, 420 IPC, सेक्शन 375, रहस्य जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. आखिरी बार उन्होंने फिल्म वन फ्राइडे नाइट डायरेक्ट की थी. इस फिल्म में मिलिंद सोमन और रवीना टंडन ने काम किया था और ये मूवी साल 2023 में रिलीज हुई थी. उन्होंने पॉपुलर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा के लिए भी काम किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved