अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता ताहिर राज भसीन (Taapsee Pannu and actor Tahir Raj Bhasin) की आगामी फिल्म ‘लूप लपेटा की रिलीज डेट तय हो गई है। फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu and actor Tahir Raj Bhasin) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर दी है। इस पोस्टर में तापसी पन्नू और अभिनेता ताहिर राज भासीन नजर आ रहे हैं। ये फिल्म इस साल 4 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
View this post on Instagram
बता दें कि लूप लपेटा की रिलीज की अनाउंसमेंट के बाद फैंस इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में कॉमेडी और थ्रिलर के साथ ही तापसी और ताहिर के बीच जबरदस्त रोमांटिक कमेस्ट्री भी देखने को मिलेगी। फिल्म ‘लूप लपेटा’ साल 1998 में आई एक जर्मन-थ्रिलर फिल्म ‘रन लोला रन’ का हिंदी रीमेक हैं। सोनी पिक्चर्स इंडिया और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक आकाश भाटिया हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved