img-fluid

फिल्म ‘लव करूं या शादी’ : सुनील के बाद ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में होगी दादी की वापसी?

May 03, 2025

मुंबई। अली असगर (Ali Asghar) की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लव करूं या शादी’ 23 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में अली असगर फिल्म के डायरेक्टर जयप्रकाश शॉ (Jaiprakash Shaw) के साथ मिलकर इस फिल्म को जोरशोर से प्रमोट कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान अली असगर से पूछा कि क्या ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) के आने वाले सीजन में उनकी वापसी होने वाली है?


सात साल पहले छोड़ा था शो
याद दिला दें, साल 2017 में अली असगर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ दिया था। उनके शो से जाने के बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच लड़ाई हो गई थी। इस लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ने भी कपिल का साथ और शो, दोनों छोड़ दिया था। सात साल बाद सुनील और कपिल की सुलह तो हो गई, लेकिन अली और कपिल साथ नहीं आए।

अली ने दिया संकेत
ऐसे में हमने अली असगर से पूछा कि क्या वह कपिल शर्मा के शो में वापसी की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “नहीं, अभी तो नहीं। आगे देखते हैं कैसे क्या होता है। कुछ भी परमानेंट नहीं होता है। इस दुनिया में, इस इंडस्ट्री में कुछ भी परमानेंट नहीं होता है। ऐसा बोल नहीं सकते कि कब होगा क्या होगा। तो इंतजार करते हैं। अगर शो में वापसी हो जाती है तो अच्छी बात है।

” बता दें, नेटफ्लिक्स का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन बहुत जल्द स्ट्रीम होने वाला है।

Share:

  • Agra: खुफिया इनपुट के बाद बढ़ाई गई ताजमहल की सुरक्षा, हाई अलर्ट जारी

    Sat May 3 , 2025
    आगरा। आगरा (Agra) में ताजमहल (Taj Mahal) पर हाई अलर्ट घोषित (High alert declared ) किया गया है। खुफिया इनपुट (Intelligence input) के बाद एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है। सीआईएसएफ के जवानों (CISF jawans) की संख्या बढ़ाकर डेढ़ गुना कर दी गई है। हर प्वांइट पर तीन से छह लोगों को तैनात किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved