शॉर्ट फिल्म ‘आलू पराठा’ में हुआ है मालवी भाषा का इस्तेमाल
इंदौर। शहर में ही बनी और शूट हुई शॉर्ट फिल्म (Short Film) ने हाल ही में दो फिल्म फेस्टिवल (Film Festival) में अवॉर्ड जीते हैं। ये फिल्म एक किसान के जीवन की सच्चाई को बताती है। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho International Film Festival) में हाल ही में इसे अवॉर्ड मिल चुका है।
शॉर्ट फिल्म ‘आलू पराठा’ (Aloo Paratha) में अधिकतर मालवी भाषा (Malvi Language) का इस्तेमाल किया गया है। इसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी सराहा और पसंद भी किया। एक किसान के जीवन की सच्चाई और दर्द को बताती इस फिल्म को रोहित राज नायक ने लिखा है और इसका निर्देशन दिव्यांश सिंह राजावत का है। इससे पहले गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी ये फिल्म अवॉर्ड जीत चुकी है। फिल्म निर्माता बृजमोहन कोहली ने फिल्म में इंदौर के ही कलाकारों को मौका दिया है। इसमें इंदौर के एक एक्टिंग इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट्स ने भाग लिया है। पिछले दिनों इंदौर में ओटीटी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए कई शॉर्ट फिल्में बनी हैं और कई ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं। कोरोना काल के बाद शहर में कुछ प्रोडक्शन हाउस ने वेब सीरिज का निर्माण भी किया है, जिसमें इंदौर के कलाकारों को बढ़ावा दिया गया है। ये वेब सीरिज नामी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved