img-fluid

फिल्म प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी का निधन, बॉलीवुड और साहित्यिक जगत में शोक की लहर

January 09, 2025

मुम्बई। पॉपुलर कवि, लेखक, फिल्म प्रोड्यूसर (Film producer) और पत्रकार प्रीतिश नंदी (Pritish Nandi) का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया। उनकी उम्र 73 वर्ष थी। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड (Bollywood) और साहित्यिक जगत (Literary World) में शोक की लहर है। प्रीतिश ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में बनाई जिनमें करीना कपूर (Kareena Kapoor) की ‘चमेली’, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ शामिल हैं। प्रीतिश नंदी के निधन पर एक्टर अनुपम खेर ने शोक व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।


एक्टर अनुपम खेर (Actor Anupam Kher) ने अपने सबसे खास को याद करते हुए लिखा ‘मेरे प्यारे मित्र प्रीतिश नंदी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। वे एक महान कवि, लेखक, फिल्म प्रोड्यूसर और पत्रकार थे। वे मेरे शुरुआती दिनों में मुंबई में मेरे सहायक और शक्ति का स्रोत थे। हम दोनों में कई समानताएं थीं। वे सबसे निडर लोगों में से एक थे, जिनसे मैं मिला। वे हमेशा जीवन से बड़े थे। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। हाल ही में हम अक्सर नहीं मिलते थे, लेकिन एक समय था जब हम साथ थे! मैं कभी नहीं भूलूंगा जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर और ‘The Illustrated Weekly’ के कवर पर रखा। वे सच्चे अर्थों में ‘यारों के यार’ थे! मैं आपको और हमारे समय को याद करूंगा, मेरे दोस्त। रेस्ट इन पीस।’

प्रीतिश नंदी का जन्म 15 जनवरी 1951 को बिहार के भागलपुर में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा ला मार्टिनियर कॉलेज, कोलकाता से पूरी की। उन्होंने भारतीय साहित्य, पत्रकारिता, फिल्म प्रोडक्शन और टेलीविजन क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। प्रीतिश एक निडर पत्रकार कहे जाते थे। 1980 के दशक में, प्रीतिश नंदी टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप प्रकाशन डायरेक्टर, ‘The Illustrated Weekly of India’, ‘The Independent’ और ‘Filmfare’ मैगजीन के एडिटर और प्रकाशक रहे। उन्होंने 1993 में ‘Pritish Nandy Communications’ की स्थापना की, जो फिल्म प्रोडक्शन, टेलीविजन शो और डिजिटल कंटेंट के लिए जानी जाती है। प्रीतिश ने अपने प्रोडक्शन हाउस तले कई चर्चित फिल्मों को प्रोड्यूस किया, जिनमें‘चमेली’, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ जैसी फिल्में बनाई। उनकी कंपनी का डिजिटल शो ‘Four More Shots Please! शामिल हैं।

Share:

  • तिरुपति भगदड़ : जान गंवाने वाली महिला के पति ने सुनाई आपबीती

    Thu Jan 9 , 2025
    नई दिल्ली. तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) के वैकुंठ दर्शन (Vaikuntha Darshan) के टोकन (Tokens) के लिए लगी लाइन में भगदड़ (stampede) मच गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. भगदड़ में करीब 25 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved