
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए फिल्म (Film) ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (‘The Sabarmati Report’) को टैक्स फ्री (Tax Free) कर दिया है। मंगलवार को सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने AUAP की ओर से आयोजित सेमिनार में फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान किया। उन्होंने कहा है कि फिल्म साबरमती को एमपी के सभी विधायक और सांसद देखने जाएंगे।
धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने अपने शुरुआती वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की दुखद घटना पर आधारित इस फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved