img-fluid

फिल्ममेकर बोले- मुझसे दुख है अजय देवगन ने 18 साल से बातचीत नहीं की ….

February 13, 2025

मुंबई। साल 2007 में रिलीज हुई अजय देवगन, ईशा देओल, रितेश देशमुख (Ajay Devgan, Esha Deol, Ritesh Deshmukh) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) स्टारर फिल्म ‘कैश’ (Cash) का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था। इस मूवी के बाद डायरेक्टर ने कई स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन उन्हें कभी अजय देवगन संग काम करते हुए नहीं देखा गया। अब हाल ही में फिल्ममेकर ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि वह पिछले 18 सालों से अभिनेता से बात नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी शेयर किया कि एक्टर कभी भी मेरे मैसेज का जवाब नहीं देते हैं।



अजय देवगन को लेकर क्या बोले अनुभव?
फिल्म निर्माता ने कहा, कि “हमारे बीच कभी झगड़ा नहीं हुआ। वह बस मुझसे बात नहीं करता और मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों है। ‘कैश’ की मेकिंग के बाद से हम एक-दूसरे से मिले भी नहीं हैं। इसलिए मैं आपको नहीं बता सकता कि उसने मुझे अनदेखा किया या कुछ और। हालांकि, मैंने उसे कई बार मैसेज किया, लेकिन कभी कोई जवाब नहीं मिला, इसलिए मैंने खुद से कहा कि शायद वह भूल गया होगा या उसने मेरा मैसेज मिस कर दिया होगा, लेकिन हमें बात किए हुए लगभग 18 साल हो गए हैं।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके बीच कभी कोई मतभेद हुआ है, तो फिल्म निर्माता ने तुरंत कहा, “हमारे बीच कभी कोई मतभेद नहीं हुआ। यह निर्माता और फाइनेंसर के बीच मतभेद था। मैं दोनों में से कोई नहीं था।” जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी गाने को लेकर कोई मतभेद हुआ था, जिसमें अजय देवगन काम करना चाहते थे, तो फिल्म निर्माता ने कहा, “किसी गाने को लेकर कोई मतभेद नहीं था, ऐसा मुझे नहीं पता… यह सच नहीं है।”

इसके आगे उन्होंने कहा कि अजय मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक थे। मैं उन्हें एक अभिनेता और एक व्यक्ति के रूप में पसंद करता था। उनके साथ रहना मजेदार है। वह ‘यारों के यार’ जैसे हैं। अजय हमेशा जरूरत पड़ने पर दोस्त की मदद के लिए सबसे पहले आगे आते हैं।

Share:

  • आम आदमी पार्टी को दिल्ली में एक और झटका, एमसीडी में भी 'नंबर टू' बनी

    Thu Feb 13 , 2025
    नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) विधानसभा चुनाव (assembly elections) में आम आदमी पार्टी (AAP) 22 सीटों पर सिमट गई जबकि बीजेपी (BJP) को 48 सीटें मिली और कांग्रेस (Congress) का खाता तक नही खुला. इसका असर अब दिल्ली नगर निगम में भी देखने को मिल रहा है. एमसीडी (MCD) में भले ही आम आदमी पार्टी का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved