जयपुर। जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के दूसरे दिन 25 देशों की 56 फिल्में ऑनलाइन दिखाई गई। इनमें भारत से 107 मिनट की पृत्वी कोनउर के निर्देशन में बनी वेहर इज पिंकी, बिशिख तालुकदार की तितली (129), विष्णु देव की स्माइल (77) और अविक रॉय की बंगाली फिल्म मास्टरमोसाई (121) हैं। चेक रिपब्लिक से दारिया, फ्रांस से द सांग ऑफ़ द सी, रशिया से हैप्पी बर्थडे, कोरिया से स्माइली जैसी फि़ल्में हैं। डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्मों में भारत से इन्वेस्टिंग लाइफ और पाने चेक तथा ऑस्ट्रेलिया से ओसियन टू स्काई और अकेरिका से डायग्नोस्टिक हेल्थकेयर है।
फिल्मों को देखने के लिए दर्शकों के लिए यूएफओ के प्लेक्सिगो एप को डाउनलोड करना होगा। प्लेक्सिगो एप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। फि़ल्में देखने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। दर्शकों की अपील पर जिफ ने निर्णय किया है कि शुक्रवार वाली फि़ल्में अब 19 जनवरी तक कभी भी देखी जा सकती हैं, लेकिन आने वाली तारीख की फि़ल्में उसी तारीख से ही ऑनलाइन उपलब्ध होगी, लेकिन उसके बाद 19 जनवरी तक लाइव रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved