img-fluid

वित्त मंत्री सीतारमण आज डीआरआई के अधिकारियों को करेंगी संबोधित

December 05, 2022

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम (Finance Minister Nirmala Sitharanam) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों (Directorate of Revenue Intelligence (DRI) officers) को 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार (5 दिसंबर) को संबोधित करेंगी। डीआरआई राजधानी नई दिल्ली में इस वर्ष 5-6 दिसंबर को अपना 65वां स्थापना दिवस मना रहा है।


वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वित्त मंत्री सोमवार को डीआरआई अधिकारियों को संबोधित करेंगी। वित्त मंत्री सीतारमण वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के साथ इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी। इस मौके पर वित्त मंत्री ‘भारत में तस्करी रिपोर्ट 2021-22’ भी जारी करेंगी। डीआरआई के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर 8वीं क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रवर्तक बैठक (आरसीईएम) का भी आयोजन किया जाएगा। इस बैठक का मकसद सीमा शुल्क संगठनों तथा विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ), इंटरपोल जैसे अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से प्रवर्तन संबंधित मुद्दों के लिए प्रभावी संपर्क स्थापित करना है।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस साल के कार्यक्रम में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 22 सीमा शुल्क प्रशासन के साथ डब्ल्यूसीओ, दवा एवं अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओडीसी) तथा क्षेत्रीय आसूचना संपर्क कार्यालय-एशिया प्रशांत (आरआईएलओ एपी) को आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि राजस्व खुफिया निदेशालय, तस्करी रोधक मामलों पर एक आसूचना और प्रवर्तन एजेंसी है। यह केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के तहत आता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • पीयूष गोयल बाजरा-स्मार्ट पोषक भोजन कॉन्क्लेव में होंगे मुख्य अतिथि

    Mon Dec 5 , 2022
    -अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष-2023 के पूर्व-लॉन्च कार्यक्रम का पहला कॉन्क्लेव -बाजरा कॉन्क्लेव पोषक-अनाज के निर्यात को बढ़ावा देने में करेगा मदद नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित बाजरा-स्मार्ट पोषक भोजन ‘कॉन्क्लेव (Millets – Smart Nutritious Food’ Conclave) में बतौर मुख्य अतिथि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved