img-fluid

इंदौर में बोली वित्त मंत्री, प्रवासी भारतीयों ने 2022 में देश भेजे 100 अरब डॉलर

January 10, 2023

इंदौर। इंदौर (Indore) प्रवासी भारतीय सम्मेलन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने प्रवासी भारतीयों के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने देश में वर्ष 2022 में करीब 100 अरब डॉलर भेजे जो पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। इंदौर शहर में प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन के दौरान एक सत्र में बोलते हुए वित्त मंत्री ने प्रवासी भारतीयों (Overseas Indians) को “भारत का वास्तविक राजदूत” बताया। उन्होंने लोगों से जहां तक संभव हो भारत में बने उत्पादों और सेवाओं का उपयोग करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि इससे भारतीय ब्रांड्स को ब्रांड को दुनिया भर में बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। सीतारमण ने यह भी कहा कि ‘चीन प्लस वन’ नीति के बाद अब दुनिया ‘यूरोपीय संघ (ईयू) प्लस वन’ नीति के बारे में बात कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बहुराष्ट्रीय कंपनियों (multinational companies) के समक्ष भारत को एक ऐसे देश के रूप में पेश कर रही है जहां वे चीन और यूरोपीय संघ के अलावा अपने कारखाने लगा सकती हैं।


सीतारमण ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को देश के छोटे और बड़े कारोबारियों के साथ भी भागीदारी करनी चाहिए ताकि आजादी के अमृत काल के दौरान अगले 25 वर्षों में प्रवासी भारतीयों के उद्यमिता कौशल का भी देशहित में इस्तेमाल हो सके। उन्होंने कहा, ‘विदेश से आने वाले भारतीयों ने वर्ष 2022 में करीब 100 अरब डॉलर धन देश भेजा। वित्त मंत्री ने कहा यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 की तुलना में इसमें 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

उन्होंने कहा, ”महामारी के बाद एक साल के भीतर लोगों ने सोचा कि भारतीय श्रमिक फिर से विदेश नहीं जाएंगे, पर वे न केवल वापस गए हैं, बल्कि बहुत उपयोगी रोजगार के लिए गए। महज एक वर्ष के भीतर ही प्रवासियों की ओर से भेजी गई राशि में 12 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया।

सूचना प्रौद्योगिकी, डिजिटल प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग, दवा विनिर्माण और अन्य क्षेत्रों में भारतीय पेशेवरों के प्रभुत्व का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि देश ज्ञान और प्रगति का वैश्विक केंद्र बन रहा है। उन्होंने कहा, ”आजादी के अमृत काल में आकांक्षी भारत चार ‘आई’ पर ध्यान केंद्रित रहेगा जिसमें बुनियादी ढांचा (Infrastructure), निवेश (Investment), नवाचार (Investment) और समावेश (Inclusion) शामिल हैं।

Share:

  • इंदौर प्रवासी भारतीय सम्मलेन में राष्ट्रपति मुर्मू को भेंट की गई ये खास पेंटिंग

    Tue Jan 10 , 2023
    इंदौर। इंदौर (Indore) के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन चल रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल हुई। करीब 70 देशों के 3500 से अधिक प्रतिनिधि इंदौर में हो रहे इस कार्यक्रम में शामिल हुए है। इंदौर आगमन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved