img-fluid

वित्त मंत्रालय ने किया Small Saving Schemes की ब्याज दरों का ऐलान

September 29, 2023

नई दिल्ली: अगर आप 5 साल के लिए रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) करना चाहते हैं, तो अब उसपर पहले के मुकाबले ज्यादा ब्याज (high interest) मिलेगा. शुक्रवार यानी 29 सितंबर को केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में सभी छोटी बचत योजनाओं पर लागू रहेंगी.

दरअसल, वित्त मंत्रालय ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों (Small savings scheme interest rate) की घोषणा कर दी है. इस बार केवल एक बदलाव किया गया है. अब 5 साल के लिए Recurring Deposit (RD) पर ब्याज दर को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया गया है. जबकि सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), पीपीएफ (PPF), किसान विकास पात्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में पुरानी ब्याज दरें ही लागू रहेंगी, यानी इन स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुई है.


एक साल के लिए टाइम डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी, दो साल के लिए टाइम डिपॉजिट पर 7 फीसदी, 3 साल की टाइम डिपॉजिट पर 7 फीसदी और 5 साल के टीडी पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा. जबकि 5 साल के लिए Recurring Deposit पर अब ब्याज दर 6.7 फीसदी मिलेगी. इसी तरह मंथली इनकम अकाउंट स्कीम में 7.4 फीसदी ब्याज का प्रावधान है. बचत खातों पर 4 फीसदी ब्याज दर मिलती रहेगी.

सरकार हर तीन महीने में स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों की समीक्षा करती है. किसान विकास पत्र (KVP) पर 7.5 फीसदी (115 महीने), पीपीएफ पर 7.1 फीसदी, सुकन्या समृद्धि योजना पर 8 फीसदी, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 7.7 फीसदी और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर 8.2 फीसदी का ब्याज मिल रहा है, इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

बता दें, पीपीएफ की दरें अप्रैल 2020 के बाद से 7.1 फीसदी पर ही स्थिर हैं. जबकि पिछले करीब डेढ़ साल में रिजर्व बैंक रेपो रेट में 2.5 फीसद तक का इजाफा कर चुका है. जिसकी वजह से FD की दरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए निवेशकों को उम्मीद थी कि इस बार PPF की दरों में सरकार बढ़ोतरी कर सकती है. लेकिन लोगों को फिर निराश होना पड़ा है.

Share:

  • 29 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

    Fri Sep 29 , 2023
    1. 2000 के नोट जमा करने की अंतिम तिथि पर राहत दे सकता है RBI भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी स्वच्छ नोट पॉलिसी के तहत 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोट वापस ले लिए थे। आरबीआई ने उस वक्त कहा था कि लोग 2,000 रुपये के नोट 30 सितंबर 2023 तक वापस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved