img-fluid

राज्यों को कर हस्तांतरण की अग्रिम किस्त 47,541 करोड़ रुपये देगा वित्त मंत्रालय

January 21, 2022

– वित्त मंत्री ने राज्यों को कर हस्तांतरण की अग्रिम किस्त जारी करने को दी मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार राज्यों को उनके कर की अग्रिम किस्त (Advance installment of their tax to the states) के रूप में 47,541 करोड़ रुपये जारी करेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इसे मंजूरी दे दी है। इसी के साथ इस महीने राज्यों को कुल 95,082 करोड़ रुपये मिलेंगे। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।


वित्त मंत्रालय ने जारी बयान में कहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण की अग्रिम किस्त के रूप में 47,541 करोड़ रुपये जारी करने पर मुहर लगा दी है। इस लिहाज से राज्यों को जनवरी 2022 के महीने में कुल 95,082 करोड़ रुपये की रकम मिल रही है। राज्यों को जारी यह किस्त जनवरी, 2022 के लिए नियमित हस्तांतरण के अतिरिक्त है। केंद्र सरकार ने इसे भी जारी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि राज्यों को जनवरी, 2022 में कुल 95,082 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होगी, जो उनकी पात्रता से करीब दोगुनी है। इससे पहले केंद्र सरकार ने 22 नवंबर, 2021 को राज्यों को 47,541 करोड़ रुपये की कर की पहली अग्रिम किस्त जारी की थी। केंद्र की ओर से दूसरी अग्रिम किस्त जारी होने के साथ ही राज्यों को कर हस्तांतरण के तहत 90,082 करोड़ रुपये की अतिरिक्त रकम मिलगी, जो जनवरी 2022 तक जारी की जाने वाली राशि के अतिरिक्त है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्रः जेल विभाग के कर्मचारियों को भी मिलेगी उच्चतर रिक्त पद पर पदस्थापना

    Fri Jan 21 , 2022
    – मध्यप्रदेश राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित भोपाल। प्रदेश के जेल एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने कहा है कि पुलिस विभाग की तरह ही जेल विभाग में भी पात्रता एवं वरिष्ठता के आधार पर उच्चतर रिक्त पद पर कार्यवाहक के रूप में पदस्थापना की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved